हापुड़ में एडेड कोर्सों में प्रवेश के लिए मारामारी है। पहली ओपन मेरिट के अंतिम दिन दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में बीएससी गणित और बॉयो की सभी सीटें फुल हो गई। बीए और बीकॉम में भी कुछ ही सीटें बची है। एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य ने सीसीएसयू से पत्राचार कर छात्र हित में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग की है।
एडेड कोर्सों में प्रवेश के लिए सीटों के सापेक्ष पांच गुना से अधिक पंजीकरण किए गए हैं। जिस कारण हर सीट पर प्रवेश को लेकर छात्रों में होड़ मची है। 9 अगस्त को पहली ओपन मेरिट जारी की गई थी। अधिकांश एडेड कोर्सों की सीटें इस मेरिट में फुल हो गई हैं। सिर्फ बीए में ही सीटें बची हैं।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में सोमवार को बीएससी गणित और बॉयो की सभी सीटें फुल हो गई। छात्रों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बीए में सिर्फ 20 और बीकॉम में दो ही सीटें बची हैं। इन कोर्सों में कुछ सीटें इंडब्ल्यूएस और कोटे की बची हैं।
वहीं, एकेपी पीजी कॉलेज में भी सोमवार को बीए में 53 और बीकॉम में दो एडमिशन हुए। अन्य एडेड कोर्सों में भी प्रवेश के लिए मारामारी मची रही। दूसरी ओपन मेरिट के संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। पंजीकरण खुल जाने की भी संभावना है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की एडेड कोर्सों में बीएससी गणित और बॉयो की सीटें भर गई हैं। बीए और बीकॉम में भी कुछ ही सीटें बची हैं। प्राचार्य ने सीसीएसयू में पत्राचार कर, 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग की है।