हापुड़ में रक्षाबंधन पर बहनों को निःशुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। प्रदेश भर की महिलाएं 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त की रात तक यूपी रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। बहनों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज डिपो ने 40 अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है।
19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। राखी बांधने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दूर दराज रह रहे भाइयों के पास जाती हैं। उन बहनों को भाइयों के पास पहुंचने में कोई परेशानी न हो उसके लिए रोडवेज बसों में बहनें मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। परिवहन निगम ने 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यह सुविधा दी है। हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर, दिल्ली, नोएडा, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर 130 रोडवेज बसों का संचालन होता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उनके घर जाती है तो बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। वहीं दूसरे जिलों में रहने वाले लोग भी पर्व पर अपने घर लौटते हैं।
रक्षाबंधन पर बहनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। लोकल मार्गों पर भी रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, साथ ही बहनें 24 घंटे के लिए बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। रोडवेज निगम के अधिकारी प्रत्येक 15 मिनट में बसों के संचालन का दावा कर रहे हैं और यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों को भाईयों के घरों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। सभी मार्गों पर बसों का संचालन यात्रियों की संख्या के अनुसार किया जाएगा और किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी चालक और परिचालकों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।