जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लंबे समय से गंगानगरी में प्रस्तावित चल रहे अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की कवायद अब जल्द शुरू हो सकेगी। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
ब्रजघाट में करीब 84 बीघा सरकारी भूमि पर अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण प्रस्तावित है। जिसे पीपीपी मॉडल की तर्ज पर बनाया जाना है लेकिन, काफी समय से बस अड्डे का निर्माण अधर में लटका है। ब्रजघाट गंगानगरी में रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान, दिवंगतों का दाह संस्कार, अस्थि विसर्जन, बच्चों का मुंडन व अन्य धार्मिक कर्मकांड के लिए आते हैं, जिनमें से अधिकांश बसों और रेल के माध्यम से यहां आते हैं। अमावस्या, पूर्णिमा व अन्य बड़े अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। अंतरराज्यीय बस अड्डा न बनने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रमुख सचिव एल वेंकटेश लू ने एसडीएम साक्षी शर्मा, रोडवेज डिपो के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक हेमंत मिश्रा के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में ब्रजघाट में बनने वाले बस अड्डे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें अधिकारियों ने उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध कराई।
एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि बस अड्डे के लिए निगम के पास समुचित भूमि उपलब्ध है, जिसका चिन्हिकरण कर पीलर लगवाए गए हैं।सभी रिपोर्ट पहले भी शासन को भेजी जा चुकी हैं।