जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र के गांव भोवापुर मस्ताननगर के माजरे ब्रह्मगढ़ी में हर घर नल से जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा कूड़े से निजात दिलाने के लिए आरसीसी सेंटर भी बनाया जाना है। बृहस्पतिवार को तहसील की टीम ने सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया।
ग्राम प्रधान कल्पना गोयल ने बताया कि कुछ किसानों ने इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल की बुवाई की हुई थी। जिसे लेकर कई बार किसानों को भूमि खाली करने कहा गया, लेकिन भूमि कब्जा मुक्त नहीं हो सकी। उन्होंने ब्लॉक और जनपद स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया दिया था। बृहस्पतिवार को राजस्व टीम पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। टीम ने चिहिन्त भूमि की पैमाइश कराने के बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए फसल खुर्दबुर्द कर दी।
ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति और कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द ही ओवर हैड टैंक और आरसीसी सेंटर का निर्माण सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराई जाएगी। इस दौरान प्रवेश भटनागर, विजेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश, योगेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।