हापुड़। रक्षाबंधन के आने से पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। रक्षाबंधन नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों ने पहले से ही ट्रेनों में सीट बुक कर ली गई, जिसके कारण इन दिनों सीट आरक्षित नहीं हो पा रही है। इससे ऐसे यात्रियों की चिंता बढ़ गयी है। जिन्होंने ट्रेनों में सीट बुक नहीं कराई है।
लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल के स्लीपर कोच में वेटिंग 120 पहुंच गई है। जबकि प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच संचलित पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 170 सीटों की वेटिंग व थर्ड एसी कोच में 52 सीट की वेटिंग चल रही है। वहीं काशी विश्वनाथ के स्लीपर कोच में 52, नौचंदी एक्सप्रेस में 95, मसूरी एक्सप्रेस में 56, गरीब रथ में 66, अयोध्या एक्सप्रेस में 83, काशी विश्वनाथ 79, आनंद विहार माल्दा टाउन एक्सप्रेस में 103 सीटों की वेटिंग चल रही है।