हापुड़ में सैकड़ों छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में बीकॉम सेल्फ फाइनेंस को स्थाई मान्यता दे दी गई है। एडमिशन के लिए पोर्टल भी खुल गया है। हालांकि बीएससी गणित का नए सिरे से पैनल कराना होगा।
एसएसवी कॉलेज में बीकॉम व बीएससी गणित की मान्यता के लिए वर्ष 2021 में पूर्व कमेटी द्वारा पैनल कराया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा 18 अक्तूबर 2021 में पैनल में कमियां इंगित करते हुए कुछ आपत्तियां महाविद्यालय प्रबंध तंत्र को भेजी थी। तत्कालीन प्रबंध तंत्र द्वारा विभिन्न कमियों का निराकरण नहीं किया गया। सीसीएसयू द्वारा 26 जून 2024 को फिर से प्रबंध तंत्र को पूर्व पत्र निर्गत वर्ष 2021 में इंगित विभिन्न कमियों को पूर्ण करते हुए वांछित अभिलेख प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। वर्तमान प्रबंध तंत्र द्वारा 20 जुलाई 2024 को सभी कमियां पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय को पत्राचार किया। विश्वविद्यालय ने सात अगस्त 2024 को बीकॉम की संबद्धता प्रदान कर दी।
साथ ही बीएससी गणित पाठ्यक्रम की संबद्धता को लेकर वर्ष 2021 से आगामी तीन वर्ष के लिए संबद्धता की पूर्वानुमति प्रदान की है। बीएससी गणित के पैनल के वक्त सदस्य सचिव द्वारा अस्थाई संबद्धता विस्तारण के लिए 11 अगस्त 2021 को संस्तुति की थी। उक्त पत्र पर तत्कालीन प्रबंध समिति द्वारा संज्ञान न लेने के कारण बीएससी गणित की मान्यता स्थायी नहीं हो सकी।
एसएसवी पीजी कॉलेज सचिव अमित अग्रवाल छावनी वाले- बीकॉम व बीएससी की मान्यता के संबंध में वर्ष 2021 में पूर्व कमेटी ने पैनल कराया था। लेकिन कमियों का निस्तारण नहीं किया गया। जून 2024 में विश्वविद्यालय से पत्र मिलते ही समस्त कमियों का निस्तारण कराना। अब बीकॉम की संबद्धता प्राप्त कर ली है। बीएससी गणित के लिए तत्कालीन पैनल द्वारा वर्ष 2021 में अस्थाई मान्यता की संस्तुति ही की गई थी। तत्कालीन प्रबंध तंत्र द्वारा उस पर कोई संज्ञान व पत्र महाविद्यालय अभिलेखों में मौजूद नहीं था। अब स्थायी मान्यता के लिए तत्काल पैनल कराया जाएगा।