तीन दिन बाद लापता युवक को सकुशल सौंपा परिजनों को
जनपद हापुड़ के धौलाना में तीन दिन पूर्व धौलाना से ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत धौलाना पुलिस की टीम ने लापता युवक को सकुशल परिजनों को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार कस्बा धौलाना के महादेव मौहल्ला में रहने वाले युवक ने एनटीपीसी स्थित एक इंटर कालेज से शिक्षा ग्रहण की। कालेज की एक शिक्षिका से पढ़ाई के दौरान लगाव हो गया।
जिसके चलते वह शिक्षिका के पास ट्यूशन क्लास भी लेने लगा था। इंटर करने के बाद युवक ने बी टेक करते हुए भी शिक्षिका से संपर्क बनाए रखा।
युवक इस दौरान शिक्षा से संबंधित सलाह मशविरा करने के नाम पर चैट करता रहा। चैट से परेशान शिक्षिका ने अपने पति को बताया। शिक्षिका के पति ने युवक के माता-पिता से शिकायत की।
शिकायत की जानकारी होते ही युवक घर से बिना बताए कहीं चला गया। युवक के लापता होने पर उसके पिता ने थाना में शिक्षिका और उसके पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की तो मामला सुर्खियों में आ गया।