आए दिन चोर नलकूपों को निशाना बनाकर किसानों को लगा रहे लाखों रुपये की चपत
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा व फतेहपुर के जंगल में चोरों ने सात नलकूपों को निशाना बनाकर मोटर व कीमती सामान चोरी कर लिया। खुलासा नहीं होने पर किसानों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
सर्दियों में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। नलकूपों के ताले तोड़कर व कूमल कर चोरी की जा रही है। शनिवार रात चोरों ने फतेहपुर निवासी सतपाल पुत्र महाराज सिंह, सतवीर पुत्र गजराज सिंह, रसूलपुर निवासी पिंटू पुत्र तेजपाल, सिखेड़ा निवासी उदित त्यागी पुत्र ओमप्रकाश, सुरेश त्यागी पुत्र सतप्रकाश, दिनेश त्यागी पुत्र सलेकचंद, त्रिलोक त्यागी पुत्र हरवंश त्यागी के नलकूपों से मोटर चोरी कर लिए।
किसानों ने बताया कि आए दिन चोर नलकूपों को निशाना बनाकर किसानों को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त नहीं की जाती है।
जिसके चलते चोरियां बढ़ रही हैं। इसके विरोध में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन कर, चोरी की जल्द खुलासा करने की मांग उठाई है।
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त करायी जा रही है। चोरी करने वालों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।