हापुड़/ पिलखुवा। आज की तारीख में सबसे ज्यादा अपराध साइबर (Cyber Criminal) ऑनलाइन फ्राड (Online Fraud) से जुड़े सामने आ रहे हैं। साइबर ठग रोजाना नए-नए हथकड़े अपना लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे ही साइबर ठगों ने युवक के खाते से 65 हजार रुपये निकल लिए।
पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला सफी की मस्जिद निवासी मोमिन सैफी ने बताया कि दो अगस्त को किसी व्यक्ति से 70 हजार रुपये उधार लिए थे। रविवार की शाम को फोन पर रुपये कटने का मैसेज आया था। ठगों ने दस-दस हजार रुपये करके 65 हजार रुपये खाता से निकाल लिए। सोमवार की सुबह बैंक जाकर शिकायत की और खातो को बंद कराया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।