यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। कहीं ना कहीं आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लोग बड़ी संख्या में अपनी जान गंवाते हैं। लेकिन ऐसे कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं, जिनसे सड़क हादसों पर प्रभावी ढंग से लगाम लगे।
कोतवाली स्थित मोहल्ला लज्जापुरी में एक कबाड़ी स्कूटर को जुगाड़ बनाकर उसमें गत्ते का बंडल लादकर ले जा रहा है साथ ही गत्ते के बंडल के ऊपर एक युवक बैठा है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता था। उसे न तो जान की परवाह थी और न ही यातायात के नियमों की।