जनपद हापुड़ के 16 अस्पतालों में दो करोड़ 58 लाख की लागत से कोविड वार्ड बनेंगे।
अस्पतालों में निर्माण कार्य चल रहा है। कोरोना काल में शासन स्तर से जिले के अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया था।
पूर्व में बजट पास होने के बाद कोविड वार्ड का निर्माण शुरू हुआ था। अब निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। 2023 में जनपद के लोगों को 16 अस्पतालों में कोविड वार्ड की सौगात मिलेगी।
कोविड वार्ड बनने से कोरोना के मरीजों को अस्पताल में बेहतर उपचार मिल सकेगा। कोविड वार्ड बनने से पीड़ित मरीजों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। जनपद में ही इलाज मिल सकेगा।