हापुड़ में सोमवार से निरस्त चल रहीं कई ट्रेनों का संचालन आज से बहाल होगा। शहरी व ग्रामीण अंचल में रहने वाले हजारों लोग नौकरी, व्यवसाय पर जाने के लिए यात्रा करते है, उन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रोजा रेलवे शन पर स्टेरेलवे लाइन पर चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित ट्रेनों का संचालन सोमवार से सुचारू होने लगेगा।
रेल मंडल के रोजा रेलवे स्टेशन पर पिछले एक सप्ताह से मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन पर कार्य किया जा रहा है। जिससे चलते रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया था, इनमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली अवध असम, राज्यरानी, कांशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन भी निरस्त चल रहा है। वहीं नौचंदी एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे लाइन पर चल रहा कार्य समाप्ति की ओर है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा और निरस्त चल रही ट्रेनें पटरी पर लौटने लगेंगी।
सोमवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम व बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन बहाल हो जाएगा जबकि, मंगलवार से राज्यरानी एक्सप्रेस भी पटरी पर लौट आएगी। प्रयागराज से सहारनपुर के बीच संचलित नौचंदी एक्सप्रेस को खुर्जा, अलीगढ़ के स्थान पर दोबारा से मुरादाबाद, बरेली के रास्ते लखनऊ को संचलित होगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि सोमवार से निरस्त चल रही ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने लगेगा। सात अगस्त तक निरस्त चल रही सभी ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा।