नेशनल हाईवे समेत आवागमन से जुड़े संपर्क रास्तों पर शिवभक्तों की सेवा को लगाए हुए शिविरों में भोले के भक्त पूरी भक्ति भाव के साथ कांवडियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए शिव भजन पर जमकर झूम रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले के जयकारों से शहर के मार्गों में वातावरण भक्तिमय नजर आ रह है। जिधर से देखो कांवड़िए भक्तिमय गीतों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे, मेरठ और बुलंदशहर रोड समेत आवागमन से जुड़े रास्तों के किनारे विभिन्न स्थानों पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जगह जगह सेवा शिविर लगाए हुए हैं। जहां भोले के भक्तों द्वारा कांवडिय़ों की पूरे भक्ति भाव के साथ सेवा की जा रही है। भोले के भक्तों की सेवा करने में महिला और बच्चे भी पीछे नहीं हैं, जो शिविरों में पड़ाव डाल चुके अपने परिजनों की सेवा करते हुए मंगल गीत और भोले के भजन गाकर कांवडिय़ों का उत्साह बढ़ाने में जुटे हुए हैं।
गांव अठसैनी के सामने नेशनल हाईवे किनारे शिवा ढाबे पर संचालक हरेंद्र यादव मामा द्वारा लगवाए हुए शिविर में चौबीस घंटे भंडारा चल रहा है। जहां पहुंचने वाले शिवभक्तों को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया जा रहा है। हाईवे किनारे गांव बदरखा के पास भाजपा नेता संजीव यादव, टोल प्लाजा पर दिनेश बेनीवाल, जहांगीर तोमर, आलमनगर में पूर्व प्रधान कालीचरण चौहान, स्याना चौपला के पास पूर्व सभासद ठाकुर सतबीर, नक्का कुआं मंदिर रोड पर पूर्व चेयरमैन कृष्णवीर गब्बर समेत भोले के भक्तों ने जगह जगह सेवा शिविर लगाए हुए हैं।
जहां अपनी सेवा भाव होने के बीच कांवडिये डीजे पर बज रहे भगवान भोले के भजनों पर जमकर झूम रहे हैं। शिविर का संचालन कर रहे पूर्व चेयरमैन कृष्णवीर गब्बर ने बताया कि सावन मास की शिवरात्रि पर कांवड़ ले जाने वाले शिवभक्तों की संख्या में इस बार काफी बढ़ोतरी हुई है, जिनमें सर्वाधिक संख्या कांवड़ ले जाने वाले युवाओं की शामिल है।