हापुड़ में जिला पंचायत द्वारा जिले के 19 वाड़ों में विकास कराया जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को ध्यान में रखते कार्य योजना तैयार की गई है। लगभग 14 करोड़ से ये विकास कार्य कराए जाएंगे।
अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा गांवों में सड़कों व नालों का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही तालाबों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। जिससे जलभराव की समस्या समाप्त होगी।
जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वाड़ों में विकास कराया जाएगा। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से गांवों में नाला, सड़क खडंजा आदि के निर्माण के लिए विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है। शासन से बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसके बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।