हापुड़ में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। अल्लाब्रख्शपुर कट पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने और ततारपुर फ्लाईओवर व निजामपुर कट पर विशेष उपाय करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक की शुरूआत एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने एजेंडा अनुसार बिंदुवार कार्यवाही पड़ी। जिस पर अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विर्मश किया गया। डीएम प्रेरणा शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी होने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही इनमें ओर अधिक कमी लाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने ब्लैक स्पॉट पर चर्चा करते हुए पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने ततारपुर फ्लाईओवर व निजामपुर कट पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष उपाय करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के अधिकारियों को अल्लावख्शपुर कट पर फ्लाईओवर बनाने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में सीओ यातायात जितेंद्र कुमार शर्मा, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी, डीआइओएस डॉ. विनिता, पौटीओ आशुतोष उपाध्याय, यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार, बीएसए रितू तोमर आदि मौजूद रहे।
स्पीडोमीटर के जरिए तेज रफ्तार लगेगी लगाम :
एनएच-नौ पर कई सड़क दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार भी कारण बना है। इसे रोकने के लिए जिले स्तर पर अब काम किया जा रहा है। बैठक में डीएम ने परियोजना निदेशक एनएच-नौ एवं मुरादाबाद मार्ग पर स्पीडोमीटर लगाने को कहा। इससे तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाकर लोगों को जान बचाई जा सके।