हापुड़ में मौसम का मिजाज पिछले दो दिन से तल्ख होने लगा है। दिन निकलते ही चिलचिलाती धूप और सूरज की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है और पसीना निकाल रही है। धूप और गर्मी के कारण लोग फिर से घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, लेकिन तपिश के कारण लोग बेहाल दिखे।
मौसम की बेरुखी दो दिन से जारी रही। सोमवार को भी दिन निकलते ही तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप के कारण तपिश का प्रकोप बढ़ता गया। उमस के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दोपहर तक पसीना नहीं रुक रहा। दिनभर लोग पसीना-पसीना होते रहे। दोपहर के समय जरूरी कार्यों से घर से निकलने लोग धूप से बचने के लिए छांव तलाशते नजर आए।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। कल से फिर से मौसम में बदलाव की उम्मीद है और बारिश की भी संभावना है।