हापुड़ नगर पालिका द्वारा शहर में सड़कों व नालों का निर्माण कराया जाएगा। 15 करोड़ से करीब 90 मोहल्लों में निर्माण कराया जाएगा। जिससे शहर के हलारों लोगों को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए कुछ मामलों में ई-टेंडरिंग प्रणाली पूरी हो चुकी है। जबकि, शेष के लिए जल्द टेंडर निकाले जाएंगे।
शहर के लोग लंबे समय से नगर पालिका अधिकारियों से सड़कों व नालों के निर्माण की मांग कर रहे थे। जिस पर पालिका के निर्माण विभाग ने टेंडर निकाले थे। प्रक्रिया पूरी होने के चाद बोर्ड से स्वीकृति भी ले ली गई है। नगर पालिका द्वारा राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग से शहर में सड़कों व नालों का निर्माण कराया जाएगा।
निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहल्ला भीमनगर में 32.53 लाख, मोहल्ला अंबेडकरनगर में 15.50 लाख, मोहल्ला शिवनगर में 38.28 लाख, मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी में 37.81 लाख, मोहल्ला आदर्शनगर में शमशान घाट का जीर्णोद्धार का कार्य 39.60 लाख, मोदीनगर रोड पर 38.75 लाख से नाला निर्माण कराया जाएगा।