हापुड़। रोज रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन अभी आने वाले दिनों में भी प्रभावित रहेगा। अवध असम एक्सप्रेस आज सोमवार से चार अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों का संचालन बदले रेलमार्ग से होगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप अगले कुछ दिन रेलयात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पूर्व ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी कर लें। क्योंकि रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। अवध असम एक्सप्रेस सोमवार से चार अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों का संचालन बदले रेलमार्ग से होगा। वहीं सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचलित होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन भी बदले मार्ग से किया जा रहा है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है।