जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में किसान इस सत्र में अपनी धान की फसल का बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 31 जुलाई अंतिम फसल का बीमा करा सकते है।
कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सतीशचंद्र शर्मा ने बताया कि दैवीय आपदा से फसलों में होने वाली क्षति के लिए 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। योजना के किसान रबी और खरीफ सत्र में अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।
हापुड़ के किसान इस सत्र में अपनी धान की फसल को बीमित करा सकते हैं। शासन ने 31 जुलाई अंतिम तारीख घोषित की हुई है। सतीशचंद्र शर्मा ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत धान की फसल का एक हेक्टेयर का वित्तम्बन 85700 रुपये निर्धारित किया गया है।