अभी अगस्त का महीना शुरू भी नहीं हुआ है और चाइनीज मांझे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जनपद के हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाइवे पर ग्राम ग्राम सिमरौली के पास चीइनीज मांझे (पतंग की डोरी) की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल विकास भवन में चतुर्थ कर्मचारी है। वह गढ़मुक्तेश्वर से विकास भवन जा रहा थे।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रविदास चौक निवासी नेपाल सिंह यहां विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर विकास भवन जा रहा थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली के पास पहुंचा तो अचानक चाइनीज मांझे उनकी गर्दन में फंस गया और घायल होकर वह गिर गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजन को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर घायल को परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चाइनीज मांझे से रहे सावधान :
- मार्केट से चाइनीज मांझे की जगह सामान्य मांझा खरीदें। यह उतना ही पक्का होता है और बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता।
- घर में चाइनीज मांझा है तो उसे बच्चों और अन्य लोगों से दूर रखें। उन्हें इसके नुकसान और खतरों से अवगत कराएं।
- पतंग उड़ाते वक्त सावधानी रखें। सामान्य धागे के ऊपर भी कई बार कांच की कोटिंग होती है। यह आपको घायल कर सकता है।
- पतंग के कहीं उलझने या टकराने पर खींचने की कोशिश ना करें। इससे आपके हाथ में चोट लग सकती है।