वैक्सीन हुई खत्म, वैक्सीन आने पर जिले के 32 केंद्रों पर बूथ बनाकर लगाए जाएंगे टीके
जनपद हापुड़ में कोरोना महामारी को लेकर बूस्टर डोज वालों की समस्याएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोल्ड चेन में वैक्सीन खत्म हो गई है, लोग जन प्रतिनिधियों से भी सिफारिशें लगवा रहे हैं।
जिले में टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। करीब दो सालों के अंदर जिले में 18 साल से ऊपर के शत प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग गया है, जबकि दूसरा डोज लेने से हजारों लोग बचे हुए हैं।
करीब 4.80 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगने का समय पूरा हो गया है। लेकिन अब विदेशों में कोरोना फिर से फैलने की सूचना प्रसारित होने से लोगों में भय बढ़ गया है।
सिर्फ कोठीगेट अस्पताल पर ही 60 डोज बचे थे, जिसे इसकी जानकारी मिली वह कोठीगेट अस्पताल पहुंच गया। कतारों में लगे लोगों को 10 मिनट में ही ये डोज लगा दिए गए। आधे से ज्यादा लोगों को टीका नहीं लग सका।
सीएमओ-डॉ.सुनील त्यागी कोरोना की वैक्सीन के लिए शासन में प्रस्ताव किया जा चुका है। जल्द ही वैक्सीन आवंटित हो जाएगी, बूस्टर डोज अवश्यक लगवाएं। घबराने की जरूरत नहीं हैं।