कांवड़ यात्रा को लेकर हुए रूट डायवर्जन के कारण रोडवेज बसों के किराये पर असर पड़ गया है। यहां हापुड़ से बरेली तक के किराये में 26 रुपये की वृद्धि हुई है। जबकि हापुड़ से हरिद्वार तक का किराया दो रुपये घटा है।
कांवड़ यात्रा के कारण रुट डायवर्जन हो गया है। रूट डायवर्जन के चलते रोडवेज बसों को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। जिस कारण रोडवेज बसों के किराये पर असर पड़ गया है। यहां रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसें विभिन्न शहरों तक जाती हैं। वहां तक के किराये में वृद्धि हो गई है। यहां हापुड़ से बरेली शहर तक का किराया 413 रुपये था, जो डायवर्जन के बाद बढ़कर 439 रुपये हो गया है।
हरिद्वार का किराया घटा :
जबकि हापुड़ से हरिद्वार तक का किराया दो रुपये घटा है। हापुड़ से हरिद्वार तक का किराया 306 रुपये था। यहां दो रुपये किराया घटकर 304 हो गया है। हरिद्वार मार्ग पर रुट डायवर्जन होने के कारण एक डेढ़ किलोमीटर दूरी घटी है। जिस कारण किराया दो रुपये कम किया गया है।