22 जुलाई से शिव का प्रिय मास सावन मास शुरू होने जा रहा है। जो शिव भक्तों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है। पूरे माह में शिवभक्त शिव की आराधना करते हैं। साथ ही महाशिवरात्रि पर शिव को जल जरुर चढ़ाते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा कांवड़ यात्रा जोरों पर रहती है। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी।
हापुड़ के शिवभक्तों ने सावन मास के पावन महीने में गोमुख गंगोत्री से पावन गंगाजल भरकर बाबा केदारनाथ का जल अभिषेक किया। शिवभक्त लाटा, बेलक, घुत्तू, पवाली काण्डा, त्रिजुगीनारायण की कठिन चढ़ाई उतरी करते हुए बाबा केदारनाथ के द्वार पहुंचे। शिवभक्तों में महेश तोमर, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र चौधरी, हरेंद्र तोमर, नगेन्द्र बाना, सुनील शर्मा, मनीष, प्रमोद आदि शिवभक्त रहे।