जनपद हापुड़ में ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमे साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को झांसे में लेकर 97701 रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठग ऐसी शातिराना चाल चलते हैं, जिसके जाल में पीड़ित अहसास होने के बावजूद फंस जाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट का सिलसिला जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे साइबर फ्राड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा निवासी मनोज कुमार ने थाना साइबर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पीड़ित के पास एस.बी.आई बैंक का एक क्रेडिट कार्ड है। 15 दिसंबर 2023 को उसके मोबाइल पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एस. बी. आई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके उक्त क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट का ऑफर आया है जिसे आप कैश में रिफंड ले सकते है।
पीड़ित को विश्वास दिलाकर झांसे में लेकर आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड का पूरा नम्बर बताने को कहा लेकिन उसने नहीं बताया। उसके क्रेडिट कार्ड से 97701 रूपये कटने का मैसेज आया तो पीड़िता में कॉल करने वाले व्यक्ति से उसके क्रेडिट कार्ड से उक्त धनराशि की पेमेंट कटना बताया तो उस व्यक्ति ने कहा कि यह पेमेंट गलती से कट गयी है वह अपने सिनियर अधिकारी से बात करा रहा हूं और फोन काट दिया। फिर थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल नम्बर पर एक नंबर से व्हाट्सएप कल आई उसके बताया कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का सीनियर अधिकारी बोल रहा है आपके 97701 रुपये कटे नहीं है बल्कि रिवार्ड प्वाइंट कैश रिफंड प्लान में क्रेडिट हो गए है। जिसमें कैश रिफंड जुडकर ब्याज के साथ 30 मार्च 2024 को आपको वापस मिलेगा।
जिसकी रसीद आपको भेजी जा रही है। पीड़ित को इसकी रसीद भेजी गई। 30 मार्च को पीड़ित ने फिर उन नंबरों पर कॉल किया तो उसे झांसे में लेकर कहा कि 30 जून 2024 तक आपको उपरोक्त धनराशि को डबल करके भेज दिया जाएगा। जिसकी रसीद भी उसे व्हाट्सअप पर भेजी गयी। 30 जून को कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया और उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की तो पता चला क उसके साथ ठगी कर ली गई है। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की पर्दाफाश किया जाएगा।