हापुड़ में लोक निर्माण विभाग 309.76 करोड़ से जिले की आठ मुख्य सड़कों का निर्माण कराएगा। इसमें हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की दो, गढ़ विधानसभा क्षेत्र की चार और धौलाना विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क शामिल है। जबकि एक सड़क हापुड़ और धौलाना विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ती है। कुल 80.657 किलोमीटर सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। शानदार सफर के लिए अभी इंतजार करना होगा। सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगो को लाभ मिलेगा। 50 गांवों के लोगों को इससे राहत मिलेगा। दो महीने बाद इनका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमुख मार्गों का निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। इनमें दो सड़क हापुड़ विधान सभा क्षेत्र की हैं, जिनमें एनएच-9 से श्यामपुर मलकपुर मार्ग, बाबूगढ़ से कनिया कल्याणपुर मार्ग का चौड़ीकरण 3.75 से 5.50 मीटर किया जाएगा। 11.50 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण पर 24.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हापुड़ से भटेल और बछलौता नहर पटरी मार्ग को 3.75 से सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। 10.50 किलोमीटर मार्ग को बनाने में 19.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जबकि धौलाना विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्ग भोजपुर-पिलखुवा मार्ग का फोरलेन किया जाएगा। यह मार्ग वर्तमान में सात मीटर चौड़ा है, जबकि इसकी लंबाई दो गुना होकर 14 मीटर चौड़ी हो जाएगी। बछलौता पुल से घुंघराला, ब्रजनाथपुर चीनी मिली से सपनावत से पारपा तक मध्यगंग नहर पटरी मार्ग का चौड़ीकरण होगा। 12 किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में तीन से 3.75 मीटर चौड़ा है। अब यह सात मीटर चौड़ा हो जाएगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
गढ़ विधानसभा क्षेत्र की बाबूगढ़, बीबीनगर मार्ग से मवाना हापुड़ किठौर वाया कनिया मार्ग का चौड़ीकरण 3.75 से सात मीटर किया जाएगा। 11.67 किलोमीटर मार्ग को बनाने में 27.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, गढ़ के अब्दुल्लापुर शाहपुर शोगढ़ मार्ग से होते हुए मध्य गंगा नहर का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। 10.92 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को 11.62 करोड़ से सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। \गढ़ में ही मवाना-हापुड़ किठौर मार्ग से मुदाफरा श्यामपुर जट्ट होते हुए नानपुर वाया ढिबाई मार्ग का चौड़ीकरण 5.5 मीटर हो जाएगा। वहीं गढ़ अब्दुल्लापुर भगवंतपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य 28.37 करोड़ से किया जाएगा। यह मार्ग 3.75 मीटर से सात मीटर चौड़ा किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नरेश कुमार- ने बताया की ये सभी पांच मार्ग हापुड़ की मुख्य सड़कों को जोड़ते हैं। काफी समय से इन मार्गों के निर्माण की मांग उठ रही थी। करीब 50 गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। इनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है, अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू होंगे
।