हापुड़ में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लिए बोर्ड बैठक का होना जरूरी है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक मंगलवार (आज) को होनी थी, लेकिन उच्च न्यायालय में आउटसोर्सिंग सफाई टेंडर के मामले में सुनवाई चल रही है। जिसमें जवाब दाखिल करने के लिए नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार गए हुए हैं। इसके कारण बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इसी सप्ताह के अंत तक बैठक होने की उम्मीद है।
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने से पहले नगर पालिका की बोर्ड बैठक हुई थी। उस बैठक में लगभग नौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए थे, जिन्हें अब अंतिम स्वीकृति मिलनी है। लगभग साढ़े चार माह से बैठक न होने के कारण करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। इसके लिए बोर्ड बैठक का होना जरूरी है।
नगर पालिका ने पहले मंगलवार को संभावित बैठक की तैयारी की थी। जिसमें इन प्रस्तावों के अलावा भविष्य में होने वाले कार्यों को भी रखा जाना है, लेकिन नगर पालिका के सभासद ने हाईकोर्ट में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के टेंडर को बार-बार एक ही ठेकेदार को देने के मामले में अपील दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने नगर पालिका से दो सप्ताह में जवाब मांगा था। इस मामले में ही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाईकोर्ट गए हुए हैं। वहां से आने के बाद बैठक की तैयारी शुरू होगी और एजेंडा जारी होने के 48 घंटे बाद ही बैठक हो सकेगी।
ईओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वह अभी हाईकोर्ट आए हैं। मंगलवार को वापस आने के बाद बैठक की तैयारी शुरू करेंगे। इसी सप्ताह के अंत तक बैठक होने की उम्मीद है।