चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर, 148 ने किया रक्तदान
जनपद हापुड़ में संत निरंकारी मिशन के सामाजिक विभाग संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा हापुड़ ब्रांच में रविवार दोपहर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 122 पुरुषों और 26 महिलाओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। जिसमें 122 पुरुषों और 26 महिलाओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
स्थानीय संयोजक डॉ सुभाष चिटकारा ने रक्तदान शिविर में पहुंचे गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, गुरू तेग बहादुर अस्पताल ब्लड बैंक दिल्ली एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ की टीम का आभार व्यक्त किया। मीडिया सहायक अर्जुन सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।