जनपद हापुड़ में शासन ने सीपी त्रिपाठी को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। शनिवार को उन्होंने चार्ज संभाला है। इससे पहले सचिव रहे प्रदीप कुमार सिंह का स्थानांतरण जीडीए में अपर सचिव पद पर किया गया है।
एचपीडीए के बने सचिव सीपी त्रिपाठी ने शनिवार को चार्ज संभाला। वे इससे पहले गाजियाबाद में अपर सचिव पद पर तैनात थे। सीपी त्रिपाठी ने बताया कि विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उद्यमियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों की प्राधिकरण संबंधी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा।