हापुड़ मे पटना मुरादपुर बिजलीघर से पोषित फीडर नंबर एक से पांच तक लाइनों पर कार्य होने के कारण शनिवार को तीन से छह घंटे तक बंद रहेंगे। शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी। समय से जरूरी काम निपटा लें।
एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि पटना मुरादपुर से पोषित फीडर नंबर दो व पांच की लाइन पर कार्य के चलते मोहल्ला सोंटावाली, अंबेडकर नगर, सोहनपुर, पटना, गढ़ रोड, अनुज विहार, कोटला सादात, किला कोना, चैनापुरी, मंसूरपुर, लोधीपुर की सप्लाई सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।
वहीं, फीडर नंबर तीन व चार के मोहल्ला भीमनगर, गिरधारीनगर, कन्हैयापुरा, सुभाषनगर, शिवनगर, कविनगर, नवज्योति कॉलोनी, मिनाक्षी रोड की सप्लाई दोपहर एक से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।