हापुड़ जिले के 501 परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार से अधिकारी निरीक्षण कर पोर्टल पर हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों की अनुपस्थिति लगाएंगे। पोर्टल पर शिक्षकों की हाजिरी महज तीन फीसदी और छात्रों की 18 फीसदी है। इस पर परियोजना निदेशक ने नाराजगी जतायी है। 14 पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन भी नहीं किया जा रहा। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
शासन ने 14 पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए विद्यालयवार टैबलेट भी आवंटित किए जा चुके हैं। लेकिन शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं, जिस कारण 2712 शिक्षकों के सापेक्ष महज तीन फीसदी शिक्षक ही पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं ।
बृहस्पतिवार को परियोजना निदेशक ने बैठक ली, बीएसए रितु तोमर ने बताया कि स्पष्ट आदेश मिले हैं कि पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी ही अब मान्य होगी।निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक पोर्टल पर उपस्थिति नहीं लगा रहे हैं उनकी अनुपस्थिति लगाएं। इसके साथ ही 14 पंजिकाओं के डिजिटिलाइजेशन की व्यवस्था को भी परखें। इसी क्रम में बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस क्रम में निर्देशित कर दिया है, शुक्रवार से अधिकारी स्कूलों में निरीक्षण कर, पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षक अनुपस्थित माने जाएंगे।
बीएसए रितु तोमर- ने बताया की पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी ही अब मान्य होगी। शुक्रवार से स्कूलों में इसका सत्यापन भी कराया जाएगा, जो शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। परियोजना निदेशक से ऐसे आदेश मिले हैं, 14 पंजिकाओं का डिजिटिलाइजेशन अनिवार्य है।