हापुड़ में बारिश जहां लोगों को राहत दिला रही है, वहीं कई स्थानों पर आफत बनकर बरस रही है। पीलीभीत रेलखंड में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई है और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। रेलयात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अब इसे इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली से टनकपुर के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व रविवार को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 12036 का संचालन होता है। वहीं टनकपुर से दिल्ली के लिए प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 12035 का संचालन होता है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद दोनों ट्रेने गंतव्य को रवाना होती है। लेकिन पिछले दो दिनों से पीलीभीत रेलखंड में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इससे जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद रहा। पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के दो दिन निरस्त रहने के बाद रेलयात्रियों की समस्या को देखते हुए अब रेलवे ने ट्रेन को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि बारिश के कारण रेलवे लाइन प्रभावित हो रही है। जिन्हें दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।