जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली चोरी के खिलाफ भले ही निगम के अधिकारी अभियान चला रहे हैं। लेकिन सरकारी विभाग की तरफ निगम का ध्यान नहीं है। शहर में 10 सार्वजनिक शौचालय है और विद्युत कनेक्शन एक पर भी नहीं है। हालांकि यहां पर बिजली का उपयोग हो रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में 10 सार्वजनिक शौचालयों है। नगर पालिका परिषद ने रेलवे स्टेशन के बाहर, बजरंगपुरी, रोडवेज बस स्टैंड, चंडी मंदिर परिसर, खेड़ा गेट के सामने, आर्य नगर टंकी के सामने, पुरानी नगर पालिका परिसर, थाना परिसर, जटपुरा मोड और मोहल्ला खटीकान में सार्वजनिक शौचालय बनाए हुए हैं। हजारों लोग इन शौचालयों का प्रयोग करते हैं। 24 घंटे ये खुले रहते हैं, ऐसे में यहां पर बिजली की भी जरूरत पड़ती है। लेकिन इनमें से किसी में भी बिजली का कनेक्शन नहीं है।
हालांकि यहां बिजली का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय जमकर बिजली चोरी कर रहे हैं और यह सब जिम्मेदारों की नाक के नीचे होता रहता है।
निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक शौचालय पर बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्राचार किया जाएगा, और सभी सार्वजनिक शौचालयों पर कनेक्शन कराए जाएंगे।