स्वास्थ्य विभाग ने किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर बच्चों की सेहत को लेकर किया जागरुक
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर में सलारपुर स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ने किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की सेहत से जुड़ी बातों को बताया गया।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने किशोर स्वास्थ्य मंच का शुभारम्भ किया। डॉ दिनेश भारती डॉ सुरेन्द्र डॉ सरताज ने बच्चों को विस्तार से बताते हुए कहा कि सेहत ठीक होगी तो शिक्षा में भी आगे बढ़ पायेंगे।
कहा जाता हैं कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है जिससे मन और बुद्धि ठीक रहता है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बच्चों को योजना पर गम्भीरता के साथ अमल करना होगा तभी सरकार की योजना सफल हो सकती है।
प्रधानाचार्य डॉ अमृत सिंह चौहान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार का किशोर स्वास्थ्य मंच अभियान बच्चों के हित में है।
बच्चों ने तर्क वितर्क भी किया और योजना के बारे में बेझिझक जाना। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुमारी अंजलि, नीतू शर्मा, ने भी बच्चों को जागरुक किया।