जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सड़क पर दौड़ रहे अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। स्कूली वाहनों की जांच के लिए सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (एआरटीओ) के अधिकारियों ने गढ़ और सिंभावली क्षेत्र में अभियान चलया। जिसमें आठ वाहन मानकों पर खरे नहीं उतरे। वहीं, सात वाहनों का चालान भी किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह, यात्री कर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय ने दोपहर को गढ़ क्षेत्र में शाहपुर मोड पर स्थित डीएम पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां स्कूली बसों की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने चालकों के लाइसेंस और बसों की फिटनेस देखी।
यात्री कर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि खटारा वाहनों में नौनिहालों को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाने वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। सिंभावली क्षेत्र में एक स्कूली वैन की भौतिक स्थिति काफी खराब मिली, जो किसी भी दशा में सड़क पर चलाने के लायक नहीं थी। जिसे सीज कर सिंभावली पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं मानक पूरे न होने पर सात वाहनों का चालान भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 500 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। जिनमें से सोमवार को 56 की जांच की गई है। वहीं स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर वाहनों की दशा ठीक होने, दस्तावेज पूरे होने पर ही उनका संचालन कराया जाए। ऐसा न होने की दशा में सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है।