जनपद हापुड़ में कोरोना को लेकर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रोजाना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी हैं।
चीन में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर शासन अलर्ट हो गया है। शासन के आदेश पर जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीमों को निर्देश दिए हैं।
जिसमें जिले में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को जिले के बूथों पर 202 लोगों की जांच की गई। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत है। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य है। मॉस्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
वहीं पिलखुवा में सरकार की गाइड लाइन से लोगों ने कोविड को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। नगर के स्कूलों व नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब मॉस्क लगाकर जाते दिखाई देने लगे है। हांलाकि अभी कोई ऐसा गंभीर मामला नहीं है।