जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ में चार दिन पहले महिला अधिवक्ता पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ के गांव चक्रसैनपुर निवासी शशिबाला हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता है। शुक्रवार पांच जुलाई की शाम वह कचहरी से घर लौट रही थी। अधिवक्ता गांव स्थित बाबा धर्मकांटा के पास पहुंची तो बाइक सवार चार आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस संबंध में अधिवक्ता के पिता ने गांव निवासी चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने रविवार को इशांत उर्फ जिशांत पुत्र ज्ञान सिंह व दीपांशु पुत्र महेश चंद निवासी गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ को बनखंड़ा गांव से उदयपुर गांव जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया।