हापुड़ में बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध परिषदीय स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को अब प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी देनी होगी। सोमवार से यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध परिषदीय स्कूलों में नियुक्त शिक्षक आज से डिजिटल हाजिरी लगाएंगे। हालांकि शासन ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव कर, शिक्षकों को सुबह पौने आठ से साढ़े आठ बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने की मोहलत दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार शिक्षकों को सोमवार से टैबलेट के जरिए डिजिटल हाजिरी लगानी होगी।