हापुड़ में बरसात अपने साथ कई बीमारियों को लाती हैं। भीषण गर्मी के बाद बरसात में संक्रामक बीमारियां बढ़ने लगी हैं। त्वचा रोग, पेट संक्रमण, पुरानी चोटों का दर्द उबरने संबंधी मरीज बढ़ गए हैं। ओपीडी में बृहस्पतिार को 2200 से ज्यादा मरीज आए, इनमें वायरल से पीड़ित भी थे।
बारिश की वजह से वायरस और बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। संयुक्त जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को 821 मरीज इलाज कराने आए। इनमें से ज्यादातर लोगों को हाथ पैर में फंगस, शरीर में दाने, उल्टी, पेट दर्द, बुखार व सिर दर्द की शिकायत थी। कुछ लोगों के पैर की उंगलियों के बीच में घाव की शिकायत थी तो कुछ के पैर में दाने निकले थे। मौसम में बदलाव के दौरान इसका खतरा अधिक बढ़ जाता है।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि इस समय बरसात के कारण मौसम में नमी है। ऐसे में त्वचा संबंधी बीमारियां होना आम बात है। लोगों को चाहिए कि वह सफाई अपनाएं। दूषित जल व दूषित खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। फिर भी यदि समस्या है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक की सलाह लें।