जनपद हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
पिलखुवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक तुषार कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर को सुपर फास्ट राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से असम राज्य के डिब्रूगढ़ जंक्शन जा रही थी। हापुड़ में रेलवे लाइन पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण दोपहर 1.10 बजे ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। जो करीब 40 मिनट तक पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।