जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान 15 लाख के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 100 किलो गांजा और एक कार बरामद की है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मंगलवार की रात को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान गढ़-मेरठ मार्ग पर एक कार में दो तस्करों द्वारा गांजा लेकर आने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने गांव दौताई के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो पुलिस को देखकर चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी।
पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए कार को रूकवा लिया। तलाशी लेने पर कार से 100 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम बोबी निवासी गांव मोहम्मदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ और जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार के गांव दत्तियाना निवासी अनुज उर्फ भोला बताया है।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं। जो उड़ीसा से गांजा लाकर उप्र के अलग-अलग जनपदों में बेचने का काम करते हैं। गांजा समेत कार को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।