जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मानसूनी बारिश से गढ़ की जनता परेशान हो रही है। नगर निगम की लापरवाही के कारण बारिश में जलभराव की दिक्कत से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। नालों की सफाई न होने के कारण हल्की बारिश में सड़कें पानी में डूब जाती हैं। वहीं बुधवार को हुई शहर का यही हाल रहा।
नगर पालिका हर माह साफ-सफाई, गृह और जल कर समेत अन्य मदों से टैक्स वसूलती है। वहीं शासन स्तर से भी बड़ी रकम नगर के विकास, सफाई और अन्य कामों के लिए दी जाती है। हर साल मानसून शुरू होने से पहले नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया जाता है, जो इस बार भी जारी हुआ। बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन धनराशि कम होने के कारण अभी तक टेंडर नहीं छोड़ा जा सका है।
नालों की सफाई न होने का लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार की दोपहर को हुई बारिश से नगर तालाब बन गया। बारिश ने लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा दी। नगर में जगह-जगह जलभराव हो गया।
पालिका ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि एस्टीमेट बनाने के बाद ही टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराते हुए बड़े स्तर पर नालों की सफाई कराई जाएगी।