जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहरवासियों को अतिक्रमण से जल्द निजात मिलेगी। 10 जुलाई से नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रही है। पालिका के लिए अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी को पत्राचार कर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है।
शहर के अंदर एवं बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। दुकानदारों ने दुकानों के आगे तीन से पांच फुट तक का अतिक्रमण कर सामान रख लिया है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। लोग अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे है। वहीं, अब पालिका के सफाई निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन किया गया है।
शहर में अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रही है। जो 10 जुलाई को रेलवे रोड से बस स्टैंड तक अतिक्रमण को हटवाने का काम करेगी। इसके लिए कोतवाली प्रभारी को पत्राचार कर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि किसी भी सरकारी भूमि को खाली कराकर सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। दस जुलाई से अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए एसएचओ को पत्राचार कर पुलिस बल की मांग की गई है।