हापुड़ में मौसम के नरम रुख से इन दिनों लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और बीच-बीच में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी में जिले का तापमान 42 डिग्री के पार चला गया था। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो रखा था। पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है।जुलाई की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। पिछले तीन दिनों से बादलों के छाए रहने से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है और हवाओं का रुख बदलने से लू से भी निजात मिली है।
बुधवार को सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और बादल छाए रहे। बीच-बीच में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना रहा। दोपहर को आधा घंटे तक हल्की बारिश भी हुई, जिससे अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो मंगलवार के मुकाबले पांच डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। इस मौसम ने गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक बादलों और बूंदाबांदी की आवाजाही रहेगी। तापमान में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी, जिससे अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिले रहने की संभावना है।