हापुड़। जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने के कारण आठ मोहल्लों की सप्लाई आठ घंटे तक बंद रही। जिस कारण एक हजार घरों ने बिजली संकट झेला। लगातार आठ घंटे तक बिजली न मिलने से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा।
दिल्ली रोड स्थित बिजलीघर के फीडर नंबर चार की जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने के कारण आठ मोहल्लों की सप्लाई आठ घंटे तक बंद रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई। इस फीडर से टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, चमरी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी को सप्लाई दी जाती है। बिजली गुल रहने से इन इलाकों के लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई। लेकिन आए दिन लाइन में फाल्ट से इन इलाकों की सप्लाई प्रभावित हो जाती थी।
इस समस्या से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए तारों को बदलवाया गया। ऐसे में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक इन मोहल्लों की सप्लाई बाधित रही। लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा।