जनपद हापुड़ के धौलाना में चार दिन पहले परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने गए दंपती के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। ताला तोड़कर लाखों की नकदी व गहने चुरा लिए। पुलिस चोरों की पहचान करने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है।
गांव सौलाना निवासी अंकुर शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 28 जून को उत्तराखंड घूमने गया था। तीस जून को उसे सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। वापस आने पर देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा है। घर में रखी अलमारी से लाखों रुपये के गहने व तीस हजार रुपये की नकदी चारी कर ले गए है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल के पास स्थित एक मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस उनकी फुटैज जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।