जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली के जर्जर खंभे और तार बदल रही कंपनी के कर्मचारियों पर बिना एस्टीमेट खंभे शिफ्ट करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। कर्मियों पर एसडीओ और जेई के नाम पर (धनराशि) रिश्वत लेने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक भारत सरकार की रिवैंप योजना के अंतर्गत बिजली के जर्जर तार और खंभे बदलने का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था के कर्मियों द्वारा डूहरी के जंगल में खेत के बीच से बिजली के दो खंभे बाहर शिफ्ट करने के नाम पर अनवरपुर निवासी किसान से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई है। बिजली के जर्जर खंभे और तार बदल रही कंपनी के कर्मचारियों पर बिना एस्टीमेट खंभे शिफ्ट करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। क्षेत्र के किसान से यह धनराशि एसडीओ और अवर अभियंता के नाम पर लेने का आरोप है।
एसडीओ ने बताया कि कर्मियों ने किसान की किसी व्यक्ति को फर्जी जेई बनाकर बात भी कराई। शिकायत मिलने पर एसडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।