हापुड़ रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी राहत भरी खबर है। जल्द ही परिवहन निगम द्वारा मार्गदर्शी एप से यात्रियों का सफर आसान बनाया जाएगा। एप से रोडवेज बस की लाइव जानकारी मिलेगी और डिजिटल इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर कंट्रोल रूम से मदद मिल सकेगी।
एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले बस यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यात्री मार्गदर्शी ऐप से बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे। रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों की मदद के लिए परिवहन निगम ने यूपी मार्गदर्शी एप तैयार किया है। जिसे यात्रियों को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद एप में मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा, जिससे यात्री बसों के रूट, बस समय, रूट पर चल रही बसों की लोकेशन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस ऐप से महिलाएं आपातकालीन बटन का इस्तेमाल कर कंट्रोल रूम से मदद भी ले सकेंगी। मार्गदर्शी एप से यात्रियों का सफर आसान होगा।