हापुड़ में रुड़की स्टेशन यार्ड में होने वाले इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद सहारनपुर रेलखंड रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। यह 27 जून से तीन जुलाई तक ब्लॉक रहेगा। रेलवे ने इस मार्ग पर संचालित 18 ट्रेनों का संचालन मेरठ-हापुड़- मुरादाबाद से कराने का निर्णय लिया है। जिससे रेल यातायात बढ़ गया है और दैनिक ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। जिससे यात्री परेशान हो रहे है।
रुड़क़ी स्टेशन यार्ड में होने वाले विकास कार्य के कारण 27 जून से तीन जुलाई तक ब्लॉक रहेगा। रेलवे ने इस रूट पर दस से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। वहीं गरीब रथ, शहीद एक्सप्रेस सहित नौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तिथियों में मुरादाबाद से हापुड़-मेरठ होते हुए सहारनपुर के लिए कराने का निर्णय लिया है। रेल यातायात बढ़ने से एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने के लिए अन्य ट्रेनों को जगह-जगह रोका जा रहा है, जिससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रुडकी स्टेशन यार्ड में होने वाले इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों की राहत के लिए परिवर्तित मार्ग से ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा।