जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव फरीदपुर गुसांई निवासी एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने देर रात 15 हजार की नकदी उड़ा दी। मोबाइल पर संदेश आने के बाद पीड़ित को मामले की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
डिजिटल दुनिया के इस दौर में अब साइबर ठगों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। वो ठगी के तरीकों को भी लगातार बदल रहे हैं। साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही गांव निवासी रुद्रा गिरि ने बताया कि उसका सिंभावली में स्थित एक बैंक शाखा में खाता है। पैसों के लेनदेन के लिए वह डेबिट कार्ड और मोबाइल एप का भी प्रयोग करता है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात को वह खाना खाने के बाद सो गया, रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर संदेश आया। आंख खुलने पर उसने देखा, तो बैंक खाते से मोबाइल एप के माध्ये से 15 हजार रुपये निकाले जाने का संदेश था।
जिसे देखकर वह अचंभित हो गया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कराई जा रही है।