जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए 48 करोड़ की लागत से बंद पड़े ओवरहेड टैंक के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पांच नलकूप, दो ओवरहेड टैंकों का निर्माण पाइप लाइन बिछ रही है। इसके निर्माण से आबादी को स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
मोहल्ला में एक सप्ताह से बंद पड़े ओवरहेड टैंक के निर्माण का काम शुरू हो गया है। लोगों ने निजी भूमि पर टंकी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। तहसील व पालिका के लेखपालों ने बृहस्पतिवार को भूमि की नाप कराकर रुका निर्माण कार्य को शुरू किया। 48 करोड़ की लागत से पांच नलकूप, दो ओवरहेड टैंकों का निर्माण पाइप लाइन बिछ रही है।